जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वनों को आग से बचाने की जन जागरूकता मुहिम में छात्र-छात्राएं अग्रदूत बनेंगे। पौड़ी जिले के सभी हाईस्कूल व इंटर कालेजों में छात्र-छात्राओं को वनाग्नि रोकथाम के लिए जन जागरूकता की शपथ दिलाई जा रही है।
शिक्षक छात्रों को वन, उनके महत्व, वनाग्नि, उसके दुष्प्रभाव, बचाव व जन सहभागिता को लेकर जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद छात्र-छात्राएं परिवार, आसपास, अपने-अपने गांव में लोगों को वनाग्नि रोकने के प्रति जागरूक करेंगे। डीएम डॉ. आशीष चौहान के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने वनाग्नि सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता को लेकर वृहद कार्य योजना तैयार की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि पृथ्वी पर स्वच्छ व सुंदर वातावरण के लिए जंगल एक अमूल्य धरोहर हैं। मगर वनाग्नि संपूर्ण जीव जगत के लिए अभिशाप बनती जा रही है। वनों को आग से बचाने के लिए कक्षा नौ से 12वीं की छात्र-छात्राएं जन जागरूकता अभियान में अग्रदूत की भूमिका निभाएंगी। कहा समस्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेजों में छात्रों को शपथ दिलाई जा रही है। कहा यह अभियान पूरे माह तक जारी रहेगा। जीव विज्ञानी डा. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि आग से पारिस्थितिकी तंत्र भी असंतुलित हो रहा है।