छात्रों को अब टयूशन के लिए नहीं भटकना पड़ेगा
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल में गणित प्रवक्ता के पद पर कार्यरत डा. हर्षमणि पाण्डेय ने कक्षा 6 से कक्षा 12 गणित के विद्यार्थियों के लिए यूट्यूब चैनल-मैथमैटिक्स प्लेजर पर 1600 वीडियो अपलोड कर दी हैं, जो कि 850 घंटे से भी अधिक समय की हैं। इस चैनल पर जल्द ही कक्षा 6 से कक्षा 12 तक गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम अपलोड किया जा रहा है। जिससे छात्रों को गणित के प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी। डा. पाण्डेय ने बताया कि इसका उद्देश्य घर पर ही विद्यार्थी को गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम उपलब्ध कराना है। जिससे उसे ट्यूशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)