जिले में संभावित व्यवसायों को साकार करेंगे छात्र
चम्पावत। पीजी कलेज लोहाघाट में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय देव भूमि उद्यमिता बूट र्केप शुरू हो गया है। जिसमें कलेज के तीन सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य ड़ संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ मुख्य अथिति उद्यमिता विशेषज्ञ ड़ सुमित कुमार ने किया। उन्होंने पवर पइंट के माध्यम से स्थानीय चीजों और अन्य माध्यमों से अपना व्यवसाय करवाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले उस क्षेत्र की समस्याओं को पहचानना, फिर उस समस्या के समाधान में अपना विचार देना, उस विचार पर कार्य करना और उसे एक मडल के रूप में विकसित करना है। ड़ अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि बूट र्केप में छात्र-छात्राओं ने चम्पावत जिले में संभावित नए व्यवसायों के कई मडल प्रस्तुत किए हैं। जिन्हें देवभूमि उद्यमिता योजना के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता से आगे बढ़या जाएगा। जिससे वह अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। इस मौके पर ड़ मीना जोशी, ड़ प्रकाश लखेड़ा, ड़ अनिता सिंह, ड़ स्वाति मेलकानी, ड़ एसपी सिंह, ड़ मनोज कुमार, ड़पंकज टम्टा, ड़ स्वाति बिष्ट, ड़ सीमा नेगी, ड़ वीरेन्द्र सिंह, ड़ शांति आदि रहीं।