सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें इस सत्र में समर्थ पोर्टल से प्रवेशित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. लवनी आर राजवंशी ने सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में साक्षी, अदीप सिंह और खुशी शामिल रहे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को कक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति देने के लिए प्रेरित किया। आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ. आरके द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र अधिकाधिक उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित होंगे। कार्यक्रम संचालक डॉ. उमेश ध्यानी ने बताया कि उपस्थिति के तीन मानक क्रमश: 60 से 70 फीसदी, 71 से 80 फीसदी और 81 से 100 फीसदी बनाए गए हैं। जिसमें वाणिज्य संकाय में सौरभ कुमार, अलका, मोनिका नेगी, दिया, साहिल सिंह, आयुष बड़थ्वाल, सोनिया आदि अपनी अपनी कक्षाओं में 90 फीसदी से अधिक उपस्थिति दी। बीएससी में नवनीत रावत, कीर्ति, सलोनी, शिल्पी, खुशबू, साक्षी, शीतल, तथा बीए में सोनिया, तमन्ना, रश्मि, ऋतु रावत, लक्की, अदिति की उपस्थिति 80 फीसदी रही।