छात्रों को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जागरूक किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज धोबीघाट में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत दुगड्डा ब्लॉक की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों की जांच की। मुख्य प्रभारी डॉ0 अजय रयाल ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फार्मसिस्ट पूजा असवाल, एएनएम0 रश्मि नेगी व सहयोगी गणेश नेगी ने विद्यालय के छात्रों को कोरोना की तीसरी लहर के बारे में जागरुक किया।
इस मौके पर डॉ. अजय रयाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आगामी दिनों में कभी भी आ सकती है और इसका सीधा प्रभाव बच्चों पर ही पड़ेगा। इसलिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक है। प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने बताया कि बच्चों की कक्षा में पढ़ाई संचालित हो रही है। बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाईजर आदि के बार में भी आवश्यक निर्देश दिये गये है। छात्रों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा गया है। शिक्षक डॉ. सौरभ मिश्र ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बच्चों का जागरूक होना अति आवश्यक है। अगर विद्यालय में पढ़ने वाला कोई भी छात्र अथवा छात्रा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करता है तो प्रधानाचार्य से उनकी शिकायत कर सकते हैं। इस अवसर पर भारत सिंह नेगी, रोहित रावत, विनीता सेमवाल, गोपाल सिंह बेदी, दिगंबर सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।