जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्यूकालेश्वर में हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए शुभाशीष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिवशक्ति नागरिक पुस्तकालय एवं वाचनालय विद्यालय को समर्पित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने ह्यूमन डवलपमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा मैजिक बाक्स का उद्घाटन किया।
स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक बीरेंद्र जुयाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करें। कक्षा दस से ही कैरियर चयन की शुरुआत होती है यहां बहुत सोच समझकर आगे का चयन करना चाहिए। कहा कि अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार लक्ष्य चुनें, दूसरों की नकल से बचें। जिज्ञासु बनकर रहेंगे तो हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना आसान होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से देश, प्रदेश, स्थानीय प्रशासन, कैरियर के बारे में सरल भाषा में विचारों का आदान-प्रदान करते हुए भविष्य में विद्यालय और विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।