पढ़ाई के दिवस व घंटों का उपयोग सही से किया जाए : एडी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद प्रधानाचार्यों को बोर्ड और गृह परीक्षाओं के मद्देनजर समय से पाठ्यक्रम को पूरा करने को कहा है। एडी माध्यमिक शिक्षा एसबी जोशी ने कहा कि स्कूलों में प्रयोगशालाओं के सभी उपकरण सही रखे जाए और समय सारणी के हिसाब से प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर बच्चों को तैयारियों को पूरा किया जाए। एडी ने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मूल्यांकन अब सीखने के प्रतिफल के आधार पर हो रहा है, लिहाजा इसी के आधार पर तैयारियां की जाएं और पढ़ाई के दिवस व घंटों का उपयोग सही से किया जाए।
एडी ने जीआईसी निसणी और जीआईसी क्यार्क की स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान निसणी में बिजली सप्लाई को लेकर दिक्कत बताई गई। जिस पर एडी ने प्रधानाचार्य को उरेडा के यहां सोलर सिस्टम के लिए आवेदन करने को कहा। जबकि राइंका क्यार्क के मैदान में झाड़ियों को साफ करने और स्कूल के सौंदर्यकरण पर ध्यान देने के लिए कहा गया। इसी के साथ यहां पुराने विद्यालय भवन के ध्वस्तीकरण को लेकर प्रक्रिया के तहत कदम उठाने के लिए भी कहा गया। एडी ने कहा कि बोर्ड और गृह परीक्षओं को देखते हुए बच्चों की यदि कोई अतिरिक्त कक्षाएं संचालित होनी हो तो उसे संचालित किया जाए, ताकि पाठ्यक्रम समय से पूरा हो सके और परीक्षाओं के मद़्देनजर बच्चों की तैयारियां प्रभावित न हो। इसके साथ ही बीते साल की अपेक्षा रिजल्ट में सुधार किए जाने पर भी जोर दिया गया।