मंडप में प्रवेश लेने वाले 38 नए बच्चों को पाठ्य सामाग्री बांटी
पिथौरागढ़। नगर के नया बाजार स्थित राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप में नए शिक्षण सत्र में प्रवेश लेने वाले बच्चों को पाठ्य सामाग्री बांटी गई। गुरुवार को विद्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सीईओ अशोक कुमार जुकरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र पांडेय ने विद्यालय के पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विद्यालय में 38 बच्चों का प्रवेश हुआ है। जो जिलेभर मे सबसे अधिक है। उन्होंने विद्यालय की कार्यक्षमता पर विश्वास करने वाले अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं का सर्वागिण विकास ही विद्यालय की प्राथमिकता है। बाद में मुख्य अतिथि जुकरिया ने बारी-बारी से सभी बच्चों को स्कूल बैग, कापी, पुस्तकें आदि वितरित की। कार्यक्रम में पहुंचे सभासद रवींद्र सिंह बिष्ठ ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने बच्चों साथ मिड डे मिल का स्वाद भी चखा। संचालन वरिष्ठ शिक्षक भुवन पांडेय ने किया। यहां वित्त एवं लेखाधिकारी सुरेश चंद्र पंत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कमलेश उप्रेती, संगीता भैसोड़ा, राकेश पुरी, त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद रहे।