निजी स्कूलों में शुरू नहीं हुई पढ़ाई
देहरादून। सरकार के आदेश के बावजूद एक जुलाई से निजी स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई अभी शुरू नहीं हो पायी है। ज्यादातर स्कूलों में पांच से 15 जुलाई के बीच आनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन(पीपीएसए) के अध्यक्ष प्रेम कश्यप के अनुसार ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों ने 15 जून तक आनलाइन क्लासें चलायी हैं। ऐसे में उनका कोर्स काफी हो चुका है। जिस कारण अभी एक जुलाई से वे आनलाइन कक्षाएं फिर शुरू नहीं कर रहे हैं। बच्चों को भी थोड़ा ब्रेक दिया जा रहा है। कुछ स्कूल पांच से, कुछ सात से तो कुछ 15 जुलाई से फिर आनलाइन कक्षाएं शुरू करेंगे। अभी सभी टीचरों को घर से ही पढ़ाने के लिए कहा है। अभी सरकार स्कूल खोलने को लेकर जो निर्णय लेगी उसी के अनुसार आगे देखा जाएगा। बताया कि इस बार बच्चों को इस तरह से आनलाइन कक्षाएं दी जाएंगी कि वे परीक्षाओं के लिए भी आनलाइन ही तैयार हो सकें। इसके लिए ज्यादातर स्कूल तैयारी कर रहे हैं।