जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यूनिकस अकादमी, हल्दूखाता कोटद्वार की ओर से सब-जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 (अंडर-14 बॉयज) का आयोजन आगामी 11 से 13 जुलाई तक किया जायेगा। टूर्नामेंट नॉक आउट आधारित होगा।
अकादमी के प्रधानाचार्य ने बताया कि कोटद्वार फुटबॉल संघ के सहयोग से सब-जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 (अंडर-14 बॉयज) का आयोजन किया जायेगा। यह टूर्नामेंट 11 से 13 जुलाई 2025 तक यूनिकस अकादमी परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और फुटबॉल की भावना को प्रोत्साहित करना है। यूनिकस अकादमी सभी मैचों के लिए मेजबान स्थल के रूप में कार्य करेगी, जो इन महत्वाकांक्षी युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को उत्कृष्ट वातावरण प्रदान करेगी। वहीं, कोटद्वार फुटबॉल संघ संयोजक के रूप में कार्य करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन और निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करेगा।