जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड दुगड्डा के अन्तर्गत विद्युत सब स्टेशन कस्याली में मंगलवार को आयोजित बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। बैठक में निर्णय लिया गया कि माह में दो दिन उपखण्ड अधिकारी विद्युत सब स्टेशन कस्याली में बैठेगें। जबकि जेई विधिवत रूप से बैठेगें।
मंगलवार को विद्युत सब स्टेशन कस्याली में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने विद्युत संबंधी समस्याओं को उठाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बदहाल है। विद्युत सब स्टेशन कस्याली की व्यवस्थाओं को शीघ्र अतिशीघ्र दुरूस्त किया जाना चाहिए। बैठक में सहमति बनी ंकि विद्युत सब स्टेशन कस्याली में माह में दो दिन उपखण्ड अधिकारी बैठेगें। जबकि जेई विधिवत रूप से बैठेगें, क्षेत्र में खराब पड़े हुए विद्युत पोलों को अतिशीघ्र बदला जायेगा। साथ ही लैपिंग कार्य भी साथ किया जायेगा। बैठक में बन्चूरी, नालीखाल, पौखाल, महाबगढ़, सिमलना फीडरों को शीघ्र संचालित किया जायेगा। जबकि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल सितम्बर माह से नियमित बनेगें, विद्युत लाईन संचालन करने वाले ठेकेदार क्षेत्र में जाकर जेई के साथ लाईनों का समय-समय पर निरीक्षण करेगें। बैठक में ईई विद्युत विभाग श्रीमती नंदिता अग्रवाल, एसडीओ विद्युत रवि अरोड़ा, जेई कमल रावत, सौकीन अली, ग्राम प्रधान जौरासी चंडी प्रसाद कुकरेती सहित विधाता देवी, राम प्रसाद, सुधीर कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, दीपक डोबरियाल, चन्द्रपाल सिंह, दर्शर्न ंसह, हरिमोहन, हर्र्षवर्धन, चैतराम, नारायण दत्त, शिवचरण, देवेंद्र चौहान, कमलेश केष्टवाल, अनिल कुकरेती, विक्रम सिंह, भगवार्न ंसह, धीरज सिंह, यशवंत सिंह, राधेश्याम, रोशन सिंह रावत आदि मौजूद थे।