जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के विद्यार्थियों ने राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विद्यार्थियों ने महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को महापुरुषों के बारे में बताया। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और दिल्ली चलो जैंसे नारों का उद्घोष करके देशवासियों में देशभक्ति का जोश और उत्साह पैदा करके उन्हें ब्रिटिश सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। इसी संघर्ष में 18 अगस्त 1945 को एक विमान दुघर्टना में देश ने अपने इस महान सपूत को खो दिया। कहा कि उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले गांधीवादी विचारक, उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, लोककलाकार इंद्रमणि बडोनी समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए अनवरत करते रहे। उत्तराखंड में उनके जन्मदिन 24 दिसंबर को लोक-संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।