सुभाष नेगी बनें अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : समाजवादी पार्टी ने सुभाष नेगी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पौड़ी शहर के च्वींचा गांव निवासी सुभाष नेगी को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा है कि वह संगठन को मजबूत करने का काम करे और 15 दिनों के भीतर जिले की कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रदेश कार्यालय से अनुमोदन प्राप्त कर ले। वही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुभाष नेगी ने कहा कि उनको दी गई जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा।