सुभाष सदन बना ओवर आल चैंपियन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की डाइस स्टेडियम में चल रही 33वीं वार्षिक स्पोट्र्स व कल्चरल मीट समारोह का मंगलवार को समापन हो गया है। समापन दिवस पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वाल राइफल्स के कमांडेंट, ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने किया। तत्पश्चात छात्रों ने मार्च पास्ट कर उन्हें सलामी दी। इसके बाद शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सुभाष सदन को ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए चैंपियन घोषित कर विजेता ट्रॉफी और नेहरू सदन को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। चेयरमैन ट्रॉफी अंबिका को मिली। वहीं प्राइमरी बालक वर्ग में आरव रावत तथा बालिका वर्ग में आरवी रावत, जूनियर बालक वर्ग में अर्नव रावत व बालिका वर्ग में परिधी गुसाईं और सीनियर बालिका वर्ग में अनुकृति बिष्ट तथा बालक वर्ग में तरूण खत्री को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल, डिप्टी कमांडेंट कर्नल कुलदीप सिरोही, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल प्रणव जोशी, एडम बटालियन कमांडेंट कर्नल गुरविंदर सिंह गिल और मेजर विवेक गिरि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।