वात्सल्य योजना के लाभार्थियों की सूची शासन को भेजें : सीडीओ
चम्पावत। वात्सल्य योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि योजना के तहत जिले भर में अब तक 21 आवेदन आए हैं। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने सभी स्वीकृत आवेदनों को शासन को भेजने के निर्देश दिए। सोमवार शाम सीडीओ कार्यालय में वात्सल्य कार्यों की समीक्षा की। जिला प्रोबेशन अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि जिले में अब तक योजना के तहत 21 लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी लाभार्थियों का संबंधित तहसील से सत्यापन भी करा लिया गया है। सीडीओ आरएस रावत ने सभी चयनित लाभार्थियों की सूची शासन को भेजने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डॉ.आरपी खंडूरी, सीईओ आरसी पुरोहित समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।