पेंशनर 10 दिन पैन कार्ड व आधार कार्ड की कापी जमा कराएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य कोषाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोषागार में डजिटलाइजेशन की प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है। उन्होंने समस्त पेंशनरों को अवगत कराया कि जो पेंशनर कोषागार पौड़ी से पेंशन आहरित करते हैं, वह अपने पैन कार्ड तथा आधार कार्ड की प्रति 10 दिन के भीतर जिला कोषागार पौड़ी में जमा करवाएं।