पांच अगस्त तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें विभाग
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने वीसी के माध्यम से जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा खंडविकास अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन विभागों को ध्वज बनाने का लक्ष्य दिया गया है वह 05 अगस्त तक लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। इस दौरान उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि समूहों तथा अन्य द्वारा प्रतिदिन बनाए जा रहे ध्वजों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ध्वजा के सम्मान हेतु नगर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर एक-एक टीम नामित करें तथा उन्हें नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहें। कहा कि जो ध्वजा मानक के अनुरूप नहीं लगा हो तथा किसी स्थान पर गिर जाता है तो उसे सम्मान के साथ संबंधित अधिकारी के पास जमा करवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि हर में तिरंगा पहुंचाए तथा उन्हें उसकी जानकारी भी दें। साथ ही उन्होंने पीडी डीआरडीए को निर्देशित किया कि अपने स्तर से भी समूहों द्वारा बनाए जा रहे ध्वजों की प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से प्रारंभ होगा तथा 15 अगस्त तक यह अभियान चलता रहेगा। इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर घर में तिरंगा फहराने तथा ध्वजा का सम्मान करने हेतु पोस्टर व बैनर के माध्यम से उसकी जानकारी लोगों को दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल तथा वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह, तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल सहित अन्य अधिकारी व खंडविकास अधिकारी उपस्थित थे।