किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा
काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने तीन दिन तक हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में किसानों से चर्चा कर समस्याओं के निस्तारण को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। सीएम ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। सोमवार को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल करने, किसानों के बकाये का अविलंब भुगतान करने, प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज यूनिट की स्थापना करने, सरकारी खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने और राज्य सरकार से किसानों के लिए निशुल्क बीज उपलब्ध कराने आदि की मांग की। यहां भाकियू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह राणा, धर्मेंद्र मलिक, सलविंद्र सिंह कालसी, राजबीर सिंह, विक्रम सिंह गोराया, कर्मजीत सिंह, जगपाल सिंह रहे।