बाजार में भटक रही बच्ची को परिजनों सौंपी
पिथौरागढ़। पुलिस ने बाजार में भटक रही चार साल की एक बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया। नगर के रोडवेज स्टेशन में तैनात यातायात पुलिस रमेश प्रसाद को एक बच्ची बाजार में दिखाई दी। उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो वह अपना नाम अन्नू बता रही थी, लेकिन घर व माता-पिता के बारे में बच्ची पुलिस कर्मी को कुछ भी नहीं बता सकी। इस पर अन्य पुलिस कर्मी दिनेश राम व नीख अख्तर की मदद से उन्होंने बच्ची के माता-पिता की खोजबीन की और बच्ची को सिनेमा लाइन स्थित परिजनों के सौंपा। बच्ची की मां कमला देवी ने पुलिस कर्मियों का आभार जताया है।