उपनल कर्मियों ने ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने ऊर्जा मंत्री डा. हरक सिंह रावत से मुलाकात करके उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने समान कार्य-समान वेतन, नियमितिकरण, ठेकेदार प्रथा को समाप्त करने, संविदा कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड का लाभ देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर काबीना मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
रविवार को सिद्धबली मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को गुलदस्ता भेंट करके शुभकामनाएं दी। संगठन के अध्यक्ष अमित बहुगुणा ने कहा कि दो दिन पूर्व संविदा कर्मचारियों की वेतन संबंधी समस्याओं पर चर्चा करने को लेकर शासन द्वारा गठित समिति की बैठक में काबीना मंत्री द्वारा की गई सकारात्मक पहल के लिए संगठन उनका आभार जताता है। ऊर्जा मंत्री डॉ. रावत ने प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सचिव सोहन सिंह असवाल, विनय चौधरी, तरूण कोटनाला, पंकज पंत, सुबोध सुन्दरियाल, हेमंत, मनोज रावत, मनमोहन, नरेंद्र गैरोला, पदमेंद्र, नवीन बिष्ट, राकेश देवरानी शामिल रहे।