कोटद्वार-पौड़ी

वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष बनें सुबोध

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वैश्य अग्रवाल सभा की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत रविवार को सभा के तीन पदों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। तेज बारिश के बीच 1834 में से 1330 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में सुबोध गर्ग को अध्यक्ष, नरेंद्र कुमार अग्रवाल को महामंत्री और संदीप अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर सुबोध गर्ग ने 787 मत हासिल कर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी अरविंद बंसल को 521 मत मिले। महामंत्री पद पर नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने 462 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। अन्य प्रतिद्वंदियों में अमित कुमार को 204, अमिताभ अग्रवाल को 209, दिनेश कुमार अग्रवाल को 171 और सुमित कुमार को 273 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर संदीप अग्रवाल ने 773 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी राम प्रसाद जिंदल को 542 मत मिले। चुनाव संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार अग्रवाल के अलावा श्रीकृष्ण सिंघानिया, अवधेश कुमार व सहायक चुनाव अधिकारी नीरज गुप्ता व पवन अग्रवाल ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!