भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
नई टिहरी। भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी की मौजूद्गी में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि सभी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये हैं। सभी ने मोदी के सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास नीती पर भरोसा जताया है। रविवार को बीजेपी में रणवीर नौटियाल, रमेश सेमवाल, शक्ति प्रसाद नौटियाल, सोना देवी, सुरेंद्र प्रसाद, मनमेन्द्र योगी, टिना देवी, रविकांत डिमरी, अनिल राणा आदि प्रमुख रूप से शामिल हुये । इस मौके पर भाजपाइयों में जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल, महामंत्री गोविंद रावत, मीडिया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल, विजय कठैत, उदय रावत, अरविंद उनियाल, नरेंद्र नेगी, हर्षमणि सेमवाल, केदार सिंह बिष्ट, राजेन्द्र नेगी, चन्द्रपाल सिंह परमार, राकेश भट्ट, राजेंद्र जुयाल, आनंद सिंह राणा आदि मौजूद रहे।