आप की सदस्यता ग्रहण की
चमोली। आम आदमी पार्टी को सैन्य बाहुल्य वाले चमोली जिले से बड़ी ताकत मिली है। अनेक पूर्व सैनिकों, युवाओं, बेरोजगारों और महिलाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की है। बुधवार को गोपेश्वर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, युवाओं और पूर्व में विभिन्न दलों में रह रहे नेताओं और आम लोगों ने आप की सदस्यता ली। भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष रूप सिंह गुसांई, कैप्टेन सोबत सिंह नेगी सहित अन्य पूर्व सैनिक, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी प्रदीप बिष्ट, पूर्व ब्लाक प्रमुख ममता गौड़, वरिष्ठ समाज सेवी सीता देवी, विमल मैठाणी, रघुवीर कोहली, मनोज डंडरियाल, रीमा चौहान के साथ ही अन्य ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ।
फ्री बिजली-पानी आप की प्राथमिकता: आप की सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड में भी दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली, पानी, सबके बच्चों को गुणवता पूर्वक शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य सुविधा के लिये पार्टी दृढ़ संकल्पित है। राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उत्तराखंड मे कर्नल अजय कोठियाल के कुशल नेतृत्व में आम जनमानस आप से जुड़ कर उत्तराखंड का नव निर्माण करेगी।