छात्र-छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीजीआर परिसर पौड़ी में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता के लिए कई उपयोगी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है और अपनी कमियों का पता लगाकर उसमें निरंतर सुधार करते हुए हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम के अतिथि वक्ता लेफ्टिनेंट चंदन प्रसाद ने सेना और सैन्य संबंधित कैरियर क्षेत्रों के लिए आवेदन करने की विस्तार से जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। उन्होंने चरित्र निर्माण, अनुशासन और अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इस दौरान उन्होंने इंटरेक्शन प्रश्नोत्तर सत्र में छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला, संयोजक प्रो. पीयूष सिन्हा आदि मौजूद रहे।