लगन और सीखने की ललक से मिलेगी सफलता
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में पर्यटन विभाग तथा व्यापार प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रबंधन छात्रों के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जानी मानी एंकर तान्या पुरोहित और समाचार वाचक दीपक डोभाल ने छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास एवं प्रबंधन की बारीकियों से रूबरू कराया।
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक क्रियाकलाप केंद्र में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित प्रबंधन छात्रों के बीच संवाद कार्यक्रम में दीपक डोभाल ने छात्रों को प्रबंधन में पृथक दृष्टिकोण के साथ परिवेश में विशिष्टता को खोजने, आत्मसात करने और क्रियान्वयन में परिष्कृत करने की दक्षता से सफलता का मंत्र प्रदान किया। दीपक ने बताया कि यदि परिमार्जित, परिष्कृत और परिवर्तित करने का मंत्र तथा निपुणता हम अपने जीवन में सकारात्मकता के साथ ला सकें तो यही सफलता की गारंटी है। एंकर तान्या पुरोहित ने आत्मविश्वास और प्रयास के साथ-साथ प्रैक्टिस के महत्व को सफलता का मापदंड बताया। तान्या ने कहा कि जरूरी नहीं कि बहुत मेधावी होकर ही सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि लगन और सीखने की ललक किसी भी फील्ड में सफलता दिला सकती है। मौके पर छात्रों ने अनेक प्रश्नों के माध्यम से संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। (एजेंसी)