अल्मोड़ा मेडिकल कलेज में पित्त की थैली में पथरी का सफल अपरेशन
अल्मोड़ा।अल्मोड़ा के मेडिकल कलेज से सम्बद्घ बेस अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा पित्त की थैली में पथरी का सफल अपरेशन किया गया। मेडिकल कलेज से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी 50 वर्षीय एक महिला पित्त की थैली में पथरी के चलते परेशान थी। कुछ समय पहले वह मेडिकल कलेज अल्मोड़ा में इलाज कराने पहुंची। अस्पताल की ओर से मंगलवार को अपरेशन की तिथि दी गई थी। मंगलवार को हुए अपरेशन में डक्टरों को सफलता मिली। मेडिकल कलेज में हुए इस अपरेशन के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि अब अब मरीजों को महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अपरेशन करने वाली चिकित्सकों की टीम में एचओडी ड़ राव, ड़ निशांत बिष्ट, ड़ आदित्य, ड़क कौशल आदि शामिल रहे।