बेस अस्पताल में किया मासूम का सफल ऑपरेशन
श्रीनगर गढ़वाल : पौड़ी में कुत्तों के झुंड द्वारा जख्मी की गई चार वर्षीय मासूम का मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व ईएनटी सर्जन डा. रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार को पौड़ी से यहां पहुंची मासूम को कुत्तों ने बुरी तरह से जख्मी किया हुआ था। उसके सर, गर्दन व शरीर में कई जगह निशान थे। कहा सर के घावों का इलाज पौड़ी अस्पताल में किया गया। लेकिन गले में दाई तरफ दो घाव थे, जिससे खून बहने के कारण उसकी गंभीर स्थिति थी। इसको देखते हुए मासूम को बेहोशी में लिया गया। उसके गले के अंदर खून की दो धमनियां खुली हुई थी। जिसका उचित उपचार किया गया। कहा मासूम अब सुरक्षित है। अगले 7 से 10 दिन तक वह पूरी तरह से निगरानी में रहेगी। (एजेंसी)