श्रीनगर में इनवेर्टेड पेपिलोमा का सफल ऑपरेशन
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय के नाक, कान और गला विभाग के डॉक्टरों द्वारा पहली बार एंडोस्कोपी विधि से ऑपरेशन कर इनवेर्टेड पेपिलोमा के पीड़ित मरीज को राहत दी है। नाक के अंदर इनवेर्टेड पेपिलोमा होने के कारण मरीज सांस नहीं ले पा रहा था, जिसकी वजह से कई दिनों से परेशान था। बेस चिकित्सालय पहुंचे मरीज की ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने जांच उपरांत एंडोस्कोपी विधि द्वारा ऑपरेशन कर नाक के अंदर बन रहे मांस के टुकड़े निकाल दिए। जिससे मरीज ने राहत की सांस ली है।
बेस चिकित्सालय के ईएनटी विभाग में रूद्रप्रयाग जिले से पहुंचे 72 वर्षीय बचन सिंह जो सांस लेने की दिक्कतें से परेशान थे। उनकी नाक की हड्डी के आस-पास मांस जमने लगा था जो नाक की हड्डी को भी समाप्त कर रहा था। ईएनटी विभाग के डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि मरीज का चेकअप करने के बाद पाया कि मरीज के नाक के अंदर इनवेर्टेड पेपिलोमा तेजी से फैल रहा है। जिसको देखते हुए मरीज का एंडोस्कोपी विधि से ऑपरेशन कर नाक के अंदर जम रहे मांस का बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि पहली बार एंडोस्कोपी विधि के जरिए यह ऑपरेशन किया गया। नहीं तो इससे पहले चीरा लगाकर ऑपरेशन करना पड़ता था। ऑपरेशन टीम में ईएनटी एचओडी डॉ. रविन्द्र बिष्ट के साथ डॉ. शिवा और डॉ. सोनल काला व अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा। (एजेंसी)