भालू के हमले में घायल महिला का किया सफल आपरेशन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : बेस चिकित्सालय में विगत दिवस भालू के हमले से घायल एक महिला के चेहरे में काफी गंभीर चोटें लग गई थी, जिसका ऑपरेशन होना नितांत आवश्यक था, किंतु ऑपरेशन से पूर्व महिला को बेहोश करना था, किंतु एनेस्थिसिया विभाग के डॉक्टरों ने अत्याधुनिक उपकरण के जरिए नाक के रास्ते उसकी सांस की नली के जरिए एनेस्थिसिया दिया गया। जिसके बाद डॉक्टर उसका ऑपरेशन कर सके। एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि चमोली जिले की नौमा देवी 40 वर्ष सर्जरी विभाग में डॉ. निशांक मनोहर के अधीन प्लास्टिक सर्जरी के लिए भर्ती हुई थी, भालू के हमले से महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आयी थी। चोट लगने के कारण महिला का मुंह ना के बराबर खुल रहा था। ऐसे में महिला का ऑपरेशन करना चुनौतीपूर्ण था, किंतु उक्त चुनौती को स्वीकारते हुए महिला के नाक के रास्ते से उसकी साँस की नली में मशीन के जरिए बेहोशी दी गई, जिसके बाद महिला का सफल ऑपरेशन कराया गया। टीम में डॉ. सत्येंद्र यादव, डॉ. एस. बसक, डॉ. सुरदीप सिंह नेगी आदि शामिल थे।