सुसाइड नोट में महिला ने लिखा पति के खिलाफ कार्रवाई न करें
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के सराय में पारिवारिक कलह के बाद महिला के आत्महत्या करने के बाद गुरुवार को परिजनों को है। परिजनों ने सुसाइड नोट को पुलिस के हवाले कर दिया है। सुसाइड नोट में महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात लिखी है। उधर महिला के परिजन ससुराल पक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। बीते मंगलवार रात को सराय ज्वालापुर निवासी ललिता पत्नी विक्रम ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। अगले दिन बुधवार को जौलीग्रांट स्थित अस्पताल में महिला की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। गुरुवार दोपहर परिजन महिला का सुसाइड नोट लेकर पुलिस के पास पहुंचे। बुधवार को घर में किसी ने भी तलाशी नहीं ली थी। गुरुवार को सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि वह किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहती है और उसके पति को कुछ ना किया जाए। इसका तर्क महिला ने दिया कि उसके जाने के बाद बच्चों का लालन-पालन कौन करेगा। उधर परिजन ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है।