टेक्नो मेला में सुदर्शन, एश्वर्या और आदित्य रहे अव्वल
श्रीनगर गढ़वाल : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव में जिला स्तरीय टेक्नो मेला आयोजित किया गया। जिसमें पांच विकासखंडों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
डिजिटल भारत, साइबर सुरक्षा और विज्ञान, तकनीकी व विकास आदि की नई सोच व नई संभावनाएं विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में पीपीटी, एनिमेशन केनवा आदि विडियो द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राइंका सेंधीखाल के सुदर्शन थपलियाल प्रथम, आउराइंका चौबट्टाखाल की शिखा द्वितीय एवं राबाइंका श्रीनगर की खुशी आर्य तृतीय रही। सब जूनियर वर्ग में राबाइंका पौड़ी की एश्वर्या नौटियाल प्रथम, राइंका सकनोलीखाल के हिमांशु द्वितीय और राइंका सेंधीखाल के अंशुमान शर्मा तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में राइंका सेंधीखाल के आदित्य ने प्रथम, अउराइंका कण्वघाटी की सोनिया द्वितीय एवं राइंका गंगाउ की इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले सभी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगे। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक शालिनी भट्ट और विनय किमोठी ने विशेष सहयोग दिया। वहीं गढ़वाल विवि के आईटी विभाग के डा. वरूण बर्तवाल, घुडदौडी इंजीनियरिंग कालेज के डा. जीएस रौतेला, एनआईटी श्रीनगर से डा. विवेक कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस मौके पर डा. एमएस कलेठा, जेएस राणा, डा. जेएस पुण्डीर आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)