जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर आयोजित कैरम प्रतियोगिता के एकल वर्ग में सुदर्शन सिंह बिष्ट विजेता और युद्धवीर सिंह रावत उपविजेता रहे।
स्थानीय बारातघर के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का आरंभ संगठन अध्यक्ष सेनि. कैप्टेन पीएल खंतवाल ने किया। उन्होंने कहा कि संगठन वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रहा है और समय-समय पर संगठन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है। मौके पर आयोजित कैरम प्रतियोगिता के एकल वर्ग में सुदर्शन सिंह बिष्ट विजेता और युद्धवीर सिंह रावत उपविजेता रहे। युगल वर्ग में जयवीर सिंह रावत व युद्धवीर सिंह रावत विजेता और राजेद्र प्रसाद पंत और राजेंद्र बिष्ट उपविजेता रहे। वहीं शतरंज प्रतियोगिता के एकल वर्ग में रघुवीर सिंह रावत विजेता और प्रवेश नवानी उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में शंकर दत्त गौड़ ने निर्णायक की भूमिका निभाई।