अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, जानें मुलाकात का कारण

Spread the love

नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस मुलाकात की एक तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, इस मुलाकात का कोई आधिकारिक विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं कराया गया, लेकिन संसद में जारी गतिरोध और अमेरिका से मिल रही व्यापारिक धमकियों के बीच हुई इस बैठक को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच यह मुलाकात संसद के मानसून सत्र में चल रहे गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है। विपक्ष बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राज्य में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण और ‘ऑपरेशन सिंदूरÓ जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। 21 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र में इन मांगों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार तकरार देखने को मिली है, जिसके चलते दोनों सदनों में कामकाज लगभग ठप है।
यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने को लेकर भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद हुई है। इस अंतरराष्ट्रीय दबाव के समय में हुई इस बैठक को भी बेहद अहम माना जा रहा है।
राष्ट्रपति भवन ने ‘ङ्गÓ पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। इस उच्च-स्तरीय बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या सरकार संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए कोई नया रास्ता तलाश रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *