चीनी मिल ने 15़70 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया
रुद्रपुर। चीनी मिल ने 24 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का कुल 15़70 करोड़ रुपये भुगतान कर दिया है। गुरुवार को चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि मिल ने 18 से 24 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का 7 करोड़ 22 लाख 7 हजार 724 रुपये भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से संबंधित समितियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया है। इस प्रकार पेराई सत्र प्रारंभ होने से 24 दिसबंर तक 17 दिन खरीदे गए गन्ने का कुल मूल्य 15 करोड़ 70 लाख 46 हजार 731 रुपये का भुगतान समितियों को कर दिया गया है। चीनी मिल ने अभी तक सात लाख तिहत्तर हजार सात सौ कुंतल गन्ने की पेराई कर कुल 74,650 कुंतल चीनी का उत्पादन किया है। इस प्रकार चीनी मिल ने दस प्रतिशत रिकवरी प्राप्त की है। मर्तोलिया ने किसानों से जड़, अगौला पत्ती रहित ताजा एवं साफ-सुथरा गन्ना आपूर्ति करने व पर्ची का एसएमएस मिलने के बाद ही गन्ने की छिलाई करवाने का अनुरोध किया।