गन्ने की खोई में आग लगी
रुड़की। मंडी समिति के पास गन्ना कोल्हू के प्लाट में रविवार को गन्ना खोई के ढेर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने से आसपास रखी तीनों गन्ना खोई के ढेर जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। गांव कोटवाल आलमपुर निवासी सनवर अहमद गन्ना कोल्हू मालिक हैं। कई सालों से वह कस्बा झबरेड़ा में कृषि मंडी के पास गन्ना कोल्हू चला रहे हैं। जहां गन्ना खोई के बड़े-बड़े तीन ढेर बचा कर रखे हुए थे। रविवार सुबह करीब चार बजे कुछ लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घूमने के लिए जा रहे थे। इस समय उन लोगों की ओर से वहां पर आग लगी हुई देखी और कोल्हू मालिक को सूचित किया। सूचना पर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की ओर से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि गन्ना खोई के ढेर जलने से करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।