अपडेट खतौनी के आधार पर ही होगा गन्ने का सट्टा :आयुक्त
काशीपुर। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त ने प्रदेश के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपडेट खतौनी के आधार पर गन्ने का सट्टा करने के निर्देश दिये। कहा गन्ना तौल पर्ची हर हाल में एसएमएस के माध्यम से किसानों को भेजी जाए। बुधवार को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त हंसा दत्त पांडे ने कहा सौ कुंतल या इससे कम गन्ना उत्पादन वाले किसानों को छोटा किसान में माना जाएगा। किसानों को गन्ना तौल में समायोजन की सुविधा भी होगी। जिसकी कटौती अगली पर्ची से की जाएगी। उन्होंने समिति सचिवों को 100: गन्ना किसानों का मोबाइल नंबर फीड करवाने को कहा। ताकि एसएमएस के माध्यम से किसानों को गन्ना तौल पर्ची भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि एक गांव में एक ही गन्ना क्रय केंद्र बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने समिति सचिवों को निर्देश देते हुए कहा समितिाण वसूली का शत प्रतिशत भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। यहां उपायुक्त जयभारत सिंह, हिमानी पाठक, जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार, देहरादून व हरिद्वार के सहायक गन्ना आयुक्त, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, समिति सचिव आदि रहे।