नादेही चीनी मिल में अक्तूबर में शुरू होगी गन्ना पैराई
काशीपुर। मिल में चीनी का अधिक उत्पादन के उद्देश्य से इस बार चीनी मिल अक्तूबर में शुरू कर दी जायेगी। चीनी मिल नादेही के जीएम ने मिल को समय से चलाने को कर्मियों के पेंच कसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिल को 15 अक्तूबर तक चलाने का इरादा है। इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं। बता दें बिजनौर के अफजलगढ़, धामपुर और मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा आदि क्षेत्रों की चीनी मिल अक्तूबर में ही शुरू हो जाती है। जसपुर की सीमाएं यूपी के इन नगरों से मिलती है। इसलिए किसान अपना गन्ना तैयार होने पर बाहर ले जाने को मजबूर होता है। लेकिन इस बार अपना गन्ना बाहर न जाने की ठाने बैठे जीएम विवेक प्रकाश ने मिल को अक्तूबर में ही शुरू कराने की जिद पकड़ी हुई है। जीएम ने बताया कि क्षेत्र में पूरी तरह से गन्ने की फसल पकने के बाद किसान आसपास की मिल अथवा कोल्हों पर गन्ने को लेकर जाता था। इससे किसान को परेशानी होती थी। साथ ही देर से मिल चलने के कारण उसका पैराई लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाता था। कहा, इस बार मिल को अक्तूबर में चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। कर्मियों पर पूरी तरह से फोकस करते हुए उनसे मिल में काम कराया जा रहा है। बिना जानकारी के किसी भी मिल कर्मी के बाहर जाने पर प्रतिबंध है। बताया कि इस बार अक्तूबर में ही मिल को चलाकर करीब तीस लाख कुंतल गन्ना पैराई का लक्ष्य रखा जायेगा। इससे चीनी का उत्पादन भी अधिक हो सकेगा। कहा, मिल से करीब आठ हजार किसान जुड़े हैं।