पर्याप्त पर्चियां नहीं मिलने से गन्ना किसान मायूस

Spread the love

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों को समयानुसार लक्सर मील द्वारा गन्ने की पर्चियां नहीं मिल पा रही हैं। पर्चियां नहीं मिलने से किसान नाराज हैं। उनका आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से तौल केन्द्रों पर तौल नाममात्र हो रहा है। इससे गन्ना खेतों में ही पड़ता है। गांव रानीमाजरा, शाहपुर, पदार्था, झाबरी, फेरुपुर, धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बादशाहपुर, पथरी, झाबरी सहित दर्जनों गांवों के किसानों को लक्सर मील द्वारा लगाए गए गन्ना तौल केन्द्र नाममात्र चल रहे हैं। जिसके चलते किसान अपने खेतों को अन्य फसलों के लिए खाली नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का आरोप है मील प्रबंधक की गलत नीति के चलते किसानों को समय से पर्चियां नहीं दी जा रही है। पर्चियां नहीं मिलने के कारण खेत खाली नहीं हो पा रहे हैं। किसान पवन चौहान, सुनीत चौहान, निसार अहमद, रमेश सिंह, राजबीर, शमशाद, इरशाद, बबलू, मुकर्रम, दलीप, इरफान ने बताया मील में गन्ने की मात्रा अधिक पहुंच रही है जिसके चलते कर्मचारियों के द्वारा पर्ची जारी करने में देरी हो रही है। किसान एक-एक पर्ची के लिए जूझ रहे हैं। किसानों ने मिल प्रबंधक व गन्ना समिति के डायरेक्टर से जल्द पर्चियां उपलब्ध कराने व तौल केन्द्रों पर तोल शुरू कराने की गुहार लगाई है, ताकि समय अनुसार किसान खेत खाली कर अन्य फसलों की बुवाई कर सके। लक्सर मील जीएम सुरेश राठी ने बताया किसानों को जरूरत के आधार पर पर्चियां दी जा रही है। तौल केन्द्र से गन्ना उठान में देरी के चलते तौल केन्द्र बन्द रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *