गन्ना किसानों ने की जीएम से मुलाकात
काशीपुर। चीनी मिल का पेराई सत्र नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू कराने समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल चीनी मिल के जीएम कैलाश सिंह टोलिया से मिला। शुक्रवार को गन्ना किसान एकजुट होकर चीनी मिल गेस्ट हाउस पहुंचे। किसानों ने जीएम से कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह में हर हाल में मिल शुरू कराई जानी चाहिए। साथ ही ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि पेराई सत्र के दौरान बार-बार तकनीकी कमियों के कारण मिल बंद न हो। जीएम ने किसानों को पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही। मौके पर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, दलजीत रंधावा, अजीत प्रताप रंधावा, बिजेंद्र डोगरा, सतपाल चौधरी, अतुल चौहान, डा0 राजीव कुमार, आरपी आर्य, अभिषेक कुमार आदि किसान व अधिकारी मौजूद रहे।