गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया पौधरोपण
रुद्रपुर। गन्ना व चीनी उद्योग मंत्री ने गन्ना समिति परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन में सहयोग की अपील की।
गुरुवार को गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा किसान गन्ने की खेती का रकवा बढ़ाकर भी पर्यावरण संतुलन में मदद कर सकते हैं। रेल संघर्ष समिति के श्यामसुंदर श्रीवास्तव, द्गिंबर सती, अबरार अहमद ने गन्ना मंत्री को मां पत्र सौंपकर लालकुंआ से सितारगंज, नानकमत्ता साहिब व खटीमा को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की। गन्न मंत्री ने बताया रेलवे को भूमि हस्तांतरित करने के लिए वे प्रदेश व केंद्र सरकार से वार्ता कर रहे हैं। यहां गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन उपकार सिंह बल, गन्ना परिषद के अध्यक्ष लक्खा सिंह, गन्ना समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, ब्लक प्रमुख प्रतिनिधि पलविंदर सिंह औलख, खतीब अहमद, कमल जिंदल, विजय सलूजा, आदेश ठाकुर, जया जोशी, सुमन राय, गुरविंदर सिंह, अनिरुद्घ राय, अमित सलूजा, उमाशंकर दुबे रहे।