रुड़की। बुग्गावाला में युवक के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर हत्या करने के आरोपी ने पुलिस के सामने चौकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक सोनू उर्फ शिशू जो उसके गांव का ही है उससे लगभग 10 साल बड़ा है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया सोनू ने उससे मुझे कई बार अपने साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए कहा तो मैं नहीं गया तो उसने गांव में मेरे नपुंसक होने की अफवाह फैला दी। मेरी मर्दानगी को लेकर छींटाकशी करता रहता था। कई बार उसे समझाया लेकिन लोगों के सामने मेरी बेइज्जती करता रहता था। इस बात को लेकर उससे कई बार झगड़ा भी हुआ। इसी छींटाकशी को लेकर मेरे मन में उसके खिलाफ बहुत गुस्सा भरा था। उसे सबक सिखाना चाहता था। मैं उसे अपनी मर्दानगी दिखाना चाहता था। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया तो मैंने वहीं खेत में पड़े गन्ने के डंडे से मारने की नीयत से उसके पीछे प्राइवेट पार्ट्स में डंडा डाल दिया था। जिससे अधिक खून बहने की वजह से उसकी शुक्रवार को जान चली गई।
इधर, शनिवार को मृतक के भाई हरिपुर टोंगिया निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसी के गांव का युवक 22 वर्षीय प्रमोद पुत्र किशन ग्राम हरिपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला ने उसके भाई शीश कुमार के साथ मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट्स में गान्ना घुसाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में मुकदमा पंजीकृत कर मृतक का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया। बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह महर ने बताया कि ग्राम बंदरजूड़ के जंगल से आरोपी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार करते हुए शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।