22 अक्टूबर से छोटे वाहनों के लिए खुलेगा सुखरो पुल

Spread the love

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया पुल मरम्मत कार्य का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार बाजार से भाबर को जोड़ने वाले सुखरो पुल पर 22 अक्टूबर से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने पुल मरम्मत के कार्य का निरीक्षण करते हुए लोकनिर्माण विभाग को जल्द मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मालूम हो कि दो दिन पूर्व उत्तराखंड क्रांति दल ने दीपावली से पहले पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने की मांग उठाई थी। इसके लिए दल ने पुल पर बैठक आंदोलन भी किया था।
भारी बारिश के चलते बीते एक सितंबर को कोटद्वार-भाबर को जोड़ने वाले सुखरौ पुल का पांच नंबर पिलर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुल मरम्मत का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों के जवाब के मुताबिक सितंबर से लेकर अभी तक लगातर बारिश के कारण पुल की मरम्मत में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब पुल की मरम्मत के लिए लगातार कार्य चल रहा है, ऐसे में जल्द ही पुल की मरम्मत कर 22 अक्टूबर तक पुल को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने उप जिलाधकारी, लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों के संग पुल के मरमत्तीकरण कार्य का जायजा लिया। इंजीनियरों के द्वारा पुल को लिफ्टिंग करने का कार्य गतिमान है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार समस्या उत्पन्न ना होे इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारियों को पुल के नजदीक किसी भी प्रकार के खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए कहो इस अवसर पर उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *