मेधावियों के लिए सुलक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना शुरू
नई टिहरी : देवप्रयाग व निकटवर्ती क्षेत्र के मेधावी विधार्थियों के लिए सुलक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गयी है। इसके अंतर्गत चयनित दो छात्रों को संपूर्ण कोर्स के लिए प्रति बर्ष एक लाख की सहायता दी जायेगी। देवप्रयाग निवासी तीर्थपुरोहित स्व. लक्ष्मीप्रसाद सिंधी व उनकी पत्नी स्व. सुंदरी देवी की स्मृति में यह छात्रवृत्ति शुरू की गयी है। उनके पुत्र सेवानिवृत्त महाप्रबन्धक ओएनजीसी जितेंद्र शर्मा और अंजना शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। (एजेंसी)