सुलक्याड़ी बैंड-मंतोली सड़क निर्माण की मांग पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
पिथौरागढ़। बेरीनाग के लोगों ने सुलक्याड़ी बैंड-मंतोली सड़क निर्माण की मांग पर एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्हळेंने शीघ्र सड़क निर्माण शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी के नेतृत्व में सुलक्याड़ी, मंतोली के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा वर्ष 2010 में सुकल्याड़ी बैंड-पभ्या मन्तोली मोटर मार्ग को स्वीकृति मिल चुकी थी। वन विभाग ने भी सड़क के लिए स्वीकृति दे दी। बावजूद इसके 11साल बाद भी सड़क निर्माण नहीं किया जा सका है। कहा कि सड़क के बनने से क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों को लाभ मिलता। लेकिन सड़क निर्माण की कार्रवाई सरकारी फाइलों में धूल फांक रही है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा अनदेखी का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन होगा। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष हयात बाफिला, मोहित चन्दोला, अर्जुन भंडारी आदि मौजूद रहे।