अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11.90 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 2.77 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी यह गांजा सराईखेत से मुरादाबाद ले जा रहे थे। शुक्रवार को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कूपी बैण्ड तिराहा, यात्री प्रतीक्षालय सल्ट पर दो युवक पिट्ठू बैग के साथ बैठे दिखाई दिए, जिनके व्यवहार से पुलिस को संदेह हुआ। जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों बैगों में कुल 11.90 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधि अनुसार कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सराईखेत क्षेत्र से गांजा खरीदकर ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ले जा रहे थे, जहां ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोपी किशन (25 वर्ष) पुत्र स्व. कैलाश, निवासी ग्राम गोदवाला पूरब का मजरा, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश और गौरव कुमार (29 वर्ष) पुत्र स्व. विजय सिंह, निवासी ग्राम दारापुर, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। गिरफ्तारी और बरामदगी में एएसआई दीवान सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल रवि प्रताप सिंह और विपिन पांथरी शामिल रहे।