भाषण प्रतियोगिता में सुमित व आयुषी रही प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में हरेला त्योहार पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से सुमित कुमार व जूनियर वर्ग से आयुषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शुक्रवार को विद्यालय में हरेला सप्ताह का आयोजन किया गया। प्रथम दिन हरेला त्योहार विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। जिसमें सीनियर सुमित कुमार ने प्रथम, प्रिंस गंगवार ने द्वितीय व आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। वहीं, जूनियर वर्ग में अरूषि प्रथम, मानवी सैनी द्वितीय व तनुश्री तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मधुबाला नौटियाल, सरोज नेगी, प्रकाश कैंथाला आदि मौजूद थी।