भाला फेंक में सुमित रहा पहले स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में विभिन्न ब्लॉकों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंडर-23 बालक वर्ग भाला फेंक में सुमित ने पहला, किशन ने दूसरा, कृष्ण ने तीसरा, चक्का फेंक में अभिषेक ने पहला, कृष्ण ने दूसरा, अमन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के तहत अंडर-14 बालक वर्ग के गोला फेंक में रोहित पहले, विकास दूसरे, वेदांश तीसरे, ऊंचीकूद में अभिनव पहले, अनुज दूसरे, समीर तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-20 बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में दिपांशु ने पहला, आशीष ने दूसरा, आयुष ने तीसरा, लंबीकूद में गोपाल ने पहला, धोनी ने दूसरा, अभिषेक ने तीसरा, ऊंचीकूद में सागर पहले, प्रतीक दूसरे, अक्षांश तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग की 5000 मी. दौड़ में दिगंबर ने पहला, अनुज ने दूसरा, प्रियांशु ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार फोनिया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवान सिंह गुसाईं, नरेश रावत, मनोज कुमार, महेश, अंकित, दिनेश नेगी आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।