ग्रीष्मकालीन ऑनलाइन प्रतियोगिता संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में ग्रीष्मकालीन ऑनलाइन प्रतियोगिता 2021 के अंतिम दिवस पर स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में गौरव नेगी ने प्रथम, अंकित नेगी ने द्वितीय, सोनू कुमार ने तृतीय, जूनियर वर्ग में अनुष्का रावत ने प्रथम, प्रांजल देवरानी ने द्वितीय, दीपिका भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत अध्यापक प्रकाश चंद्र कैंथोला एवं हिंदी प्रवक्ता हरीश चंद्र नौडियाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने प्रतियोगिताओं के समापन सत्र में सभी आचार्य एवं छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन पर शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जितना प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं उतने ही उनके अंदर आत्मविश्वास एवं प्रतिनिधित्व की भावना जागृत होती है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से इस करोना काल में अपने को सुरक्षित रखने के लिए अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, नियमित उचित दूरी का पालन करने, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने को कहा।