जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में शोभा ममगाईं, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सुनैना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में शोभा ममगाईं बीए पंचम सेमेस्टर, दिव्या बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं संदीप सिंह बीए प्रथम सेमेस्टर, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सुनैना बीए तृतीय सेमेस्टर, संगीता एवं जिया बिष्ट बीए प्रथम सेमेस्टर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. जूली ने निभाई। राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. विकास प्रताप ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा उत्तराखण्ड में बहुत परिवर्तन हुए हैं और सुविधाएं पहले की अपेक्षा बहुत प्राप्त हो चुकी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने उत्तराखण्ड की निर्माण यात्रा को बताते हुए उसकी उपलब्धियों को बताया और भविष्य में आने वाली आपदाओं के विषय में भी सजग रहने के लिए सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. बचन सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. विवेक रावत ने किया। इस अवसर पर डॉ. दुदुन मेहता, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. हरिओम रावत, डॉ. प्रमिल्ला चौहान, डॉ. गिरीश चन्द्र आर्य, डॉ. भुवन मेलकानी उपस्थित रहे।