सुनार गांव ने कॉकटेल पार्टी पर लगाई रोक

Spread the love

नई टिहरी(। थौलधार ब्लॉक के सुनार गांव के लोगों ने सामाजिक सरोकार और संस्कारों की दिशा में साहसिक कदम उठाते हुए गांव में होने वाले सभी सामाजिक और धार्मिक आयोजनों को पूरी तरह नशामुक्त घोषित कर दिया है। अब गांव में शादी-विवाह, जन्मदिन, नामकरण, मुंडन संस्कार सहित किसी भी प्रकार के धार्मिक या पारिवारिक आयोजन में शराब परोसना या सेवन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में ग्राम सभा की खुली बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम प्रधान आशा रावत की अध्यक्षता में नरसिंह देवता मंदिर परिसर में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में शराब और कॉकटेल पार्टी के बढ़ते चलन पर चर्चा हुई। बैठक में गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने एक स्वर में कहा कि शादी-ब्याह और धार्मिक आयोजनों में शराब परोसने की परंपरा पहले कभी भी हमारे संस्कारों का हिस्सा नहीं रही। खुशी और उत्सव के नाम पर शराब को सामाजिक स्वीकार्यता देना हमारी सांस्कृतिक जड़ों को कमजोर कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कॉकटेल पार्टी का चलन बढ़ने से आयोजनों में विवाद, लड़ाई-झगड़े की घटनाएं बढ़ी हैं। इसी को देखते हुए ग्राम सभा ने निर्णय लिया कि यदि कोई व्यक्ति गांव में किसी भी आयोजन के दौरान शराब पीते या किसी को पिलाते हुए पाया गया तो उससे 51 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला जाएगा। यदि कोई परिवार जानबूझकर ग्राम सभा के इस निर्णय का उल्लंघन करते हुए कॉकटेल पार्टी का आयोजन करता है, तो ग्राम पंचायत स्तर पर उस परिवार का सामूहिक सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में वीरेंद्र राणा, चंदन सिंह राणा, प्रदीप सिंह राणा, शूरवीर सिंह रावत, शांति सिंह पुरसोडा, बच्चन सिंह, रायचंद पुरसोडा, कमला देवी, पुष्पा देवी, यशोदा देवी, पार्वती देवी, रेखा देवी, उमा देवी, सुलोचना देवी, राधिका देवी, कविता देवी आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *